COVID-19 : दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आयी कैटरीना कैफ (katrina kaif), किया ये ऐलान

Must Read
Bhartiya Samachar
Bhartiya Samachar
भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है. ऐसे में दिहाड़ी मज़दूरों का बुरा हाल है। जो काम धंधा बंद होने के कारण बेहद परेशान हैं, उनके सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. इस मुश्किल घड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री  कैटरीना कैफ (katrina kaif) ने इन दिहाड़ी मजदूरों की सहायता का बीड़ा उठाया है. हाल ही कैटरीना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐलान किया कि वे अपने ब्यूटी ब्रांड के जरिए डेली वेज वर्कर्स की मदद करेंगी.

कैटरीना ने ऐलान किया कि वह महाराष्ट्र के भंडारा जिले के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मदद करेंगी. इसमें भोजन और सेनेटरी से जुड़ी सामग्रियां शामिल हैं. कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने अपने फैंस से यह आग्रह किया कि जरूरत के समय हर मदद मायने रखती है.

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर भी बैकग्राउंड डासर्स की मदद के लिए आगे आए हैं. उन्होंने उनके साथ काम कर चुके सभी डासर्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवाए हैं. साथ ही उन्होंने करीब 40 डासर्स से 2—3 महीने तक उनका समर्थन और उन्हें सहारा देने का वादा किया है. वहीं  इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने भी कोरोनो वायरस महामारी के बीच हेल्थकेयर कार्यकर्ताओं को 10000 फुटवियर देने का संकल्प लिया था. एक प्रेस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा था कि, “देश भर में हेल्थकेयर पेशेवर हमारे सच्चे सुपरहीरो हैं, हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर दिन वे काम कर रहे हैं और हमारे लिए लड़ रहे हैं. उनकी हिम्मत, प्रतिबद्धता और बलिदान के चलते ही इस वैश्विक महामारी से असंख्य जीवन बच रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि, हालांकि हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं कि उन्हें अपने जूते में क्या पंसद है, कम से कम उन्हें कुछ ऐसा दे सकते हैं जिसमें वह सहज महसूस करें. उनके वर्क नेचर को देखते हुए उनके पास अपने लिए आसान से साफ-सुथरे जूते और परिधान होने चाहिए.

Bhartiya Samachar

भारतीय समाचार | भारत की ताजा खबर| लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट, हिंदी समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -