मध्य प्रदेश : बेटे से नाराज़ किसान पिता ने पालतू कुत्ते के नाम कर दी आधी जायदाद

Must Read

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक 50 साल के किसान ने बेटे के व्यवहार से दुखी होकर अपनी आधी संपत्ति अपने पालतू कुत्ते और आधी पत्नी के नाम कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक किसान ओम नारायण वर्मा अपने बेटे के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार से काफी नाराज रहते थे इसलिए उन्होंने बेटे के हिस्से की जायदाद पालतू कुत्ते के नाम कर दी.

मामला छिंदवाड़ा के चौरई ब्लाक के बाड़ीबड़ा गांव का है जहाँ रहने वाले ओम नारायण की चार बीघा जमीन है, जिसे अपने कुत्ते और पत्नी के बीच बराबर नाम कर दी है. ओम नारायण वर्मा ने अपनी वसीयत में लिखा है कि मेरी पत्नी और मेरे कुत्ते ने मेरा हमेशा साथ दिया और मेरी सेवा की है इसलिए वे मेरे सबसे करीब हैं. “ मेरी मौत के बाद मेरी पत्नी चंपा वर्मा और मेरा कुत्ता मेरी संपत्ति और जमीन के वारिस हैं. किसान ने पालतू कुत्ते को अपनी पैतृक संपत्ति का कानूनी उत्तराधिकार नामित्त किया है.

ओम नारायण ने अपनी वसीयत में ये भी लिखा है कि जो कुत्ते की सेवा करेगा उसे भी संपत्ति मिलेगी जिसे मैने अलग रखा है. वहीं कुत्ते की मौत के बाद, जिसने भी उसकी देखभाल की है, उसे संपत्ति का अपना हिस्सा मिलेगा.

आपको बता दें कि ओम नारायण ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है. वहीं दूसरी पत्नी से दो बेटियां हैं. ओम नरायाण ने अपने संपत्ति का आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी के नाम किया है और बाकी अपने पालतू कुत्ते के नाम कर दिया है.

Arunesh Yadav

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -