दिवाली से पहले चमकी मध्य प्रदेश में 2 मजदूरों की चमकी किस्मत, मिले लाखों के हीरे

Must Read

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में के दो मज़दूरों को दो कीमती हीरे मिले हैं. हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को दो श्रमिकों ने कार्यालय में दो हीरे जमा कराये हैं. दिलीप मिस्त्री को कृष्णा कल्याणपुर इलाके की जुरापुर खदान से 7.44 कैरेट का हीरा मिला है, जबकि लखन यादव को 14.98 कैरेट का हीरा मिला है.

सिंह ने कहा कि हीरे का सही मूल्य अधिकारियों द्वारा तय किया जायेगा. एक अनुमान के अनुसार 7.44 कैरेट का हीरा 30 लाख रुपये के आसपास हो सकता है जबकि 14.98 कैरेट का हीरा इससे दुगुनी राशि का हो सकता है. अधिकारी ने कहा कि दोनों हीरों की नीलामी की जायेगी. इसके बाद 12.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटने के बाद शेष राशि इन दोनों श्रमिकों को दी जायेगी.

हीरा मिलने के बाद लखन यादव ने कहा, ‘‘हम खुश हैं. मुझे पहली बार हीरा मिला है. यह भगवान का उपहार है. मैं एक छोटा किसान हूं और दो एकड़ जमीन का मालिक हूं. हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले पैसे का उपयोग बच्चों की पढ़ाई के लिये करुंगा.’’ दिलीप मिस्त्री ने कहा, ‘‘ईश्वर की कृपा से मुझे यह अच्छी गुणवत्ता वाला हीरा पहली बार मिला है. इस हीरे की बिक्री से मिलने वाले पैसे से अपने बच्चों का बेहतर पालन पोषण करुंगा.’’ बुंदेलखंड के पिछड़े क्षेत्र में पन्ना जिला आता है जो कि अपनी हीरे की खदानों के लिये प्रसिद्ध है.

पन्ना की खदानों में पिछले महीने भी एक श्रमिक को एक साथ तीन हीरे मिले थे. ये हीरे 4.43, 2.16 और 0.93 कैरेट के थे. इनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख के आसपास आंकी जा रही थी. ये हीरे जरुआपुर की उथली हीरा खदान में मिले थे. यहां मजदूर के साथ 6 पार्टनर ने मिलकर खदान लगायी थी.

 

Arunesh Yadav

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
Latest News
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
- Advertisement -