HomeNationalआतंकवाद पर बात नहीं कार्यवाही जरुरी - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आतंकवाद पर बात नहीं कार्यवाही जरुरी – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

- Advertisement -

अमृतसर। अमृतसर में चल रहे हार्ट ऑफ एशिया के सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि आतंक की बात करने से कुछ नहीं होगा बल्कि आकाओं पर कार्रवाई करनी होगी।

लाईव अपडेट्स

अफगानिस्तान के सामने चुनौतियां हैं, लेकिन हम मिलकर उनसे निपटेंगे
– हमारे अफगानिस्तान के साथ बहुत करीबी संबंध हैं: पीएम मोदी
– अफगानिस्तान के साथ करीबी रिश्ते, हम क्षेत्र में शांति बहाली की कोशिश कर रहे हैं: पीएम मोदी
– हम अफगानिस्तान में शांति लाना चाहते हैं: पीएम मोदी
– अफगानिस्तान की मदद करना हमारा मकसद: पीएम मोदी
– हार्ट ऑफ एशिया में मोदी ने कहा, अमृतसर शांति का शहर, आप सभी का स्वागत

इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस सम्मेलन में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, टर्की व अन्य जगहों से आए डेलिगेट्स का स्वागत करते हुए कहा कि इस सम्मेलन का मेजहबानी करना भारत के लिए अपार खुशी का विषय है।

अरूण जेटली के संबोधन के बाद हार्ट ऑफ एशिया औपचारिक उद्घाटन समारोह में सर्वप्रथम अफगान के राजनायिक सलाउद्दीन रब्बानी ने अपने विचार रखें। सलाउद्दीन रब्बानी के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी समारोह को संबोधित कर रहें हैं।

अफगान राष्ट्रपति अशरफ घनी ने कहा कि-

– भारत के साथ द्विपक्षीय समझौता हमारे लिए महत्वपूर्ण
– जल्द शुरू होगा भारत-अफगान कार्गो एयर कॉरिडोर, यह अफगानों के लिए बाजार के नए रास्ते खोलेगा
– चाबहार बंदरगाह की परियोजना भारत, अफगानिस्तान और ईरान को जोड़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है

इसस पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश सलाहकार सरताज अजीज समेत चार देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात कर उनसे कहा कि अफगानिस्तान समेत इस पूरे इलाके में शांति और स्थिरता के लिए आतंकवाद और हिंसा को खत्म करना महत्वपूर्ण है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -