नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के आज राज्यसभा में दिए बयान से हैरान और आश्चर्यचकित हूं। गुलाम नबी आजाद एक जिम्मेदार नेता है। उन्होंने बड़ी भूल की है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वो पाकिस्तान का प्रचार कर रहे हैं। हम सबकी मदद करना चाहते हैं और पूरी कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आजाद ने राज्यसभा में नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। आजाद ने कहा, सरकार की गलत नीति से जितने लोग मर गए हैं, उससे आधे तो पाकिस्तानी आतंकियों ने उरी हमले में नहीं मारे थे। जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में चर्चा के लिए नहीं आएंगे, हम लोग सदन की कार्यवाही को नहीं चलने देंगे।’ आजाद ने कहा कि नोटबंदी के फैसले की वजह से 40 लोगों की मौत हो गई है। बता दें, 18 सितंबर को कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों ने एक सेना कैम्प पर हमला कर दिया था। इसमें भारतीय सेना के कुल 20 जवान शहीद हो गए थे।
भाजपा द्वारा गुलाम नबी आजाद के माफी की मांग पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि आजाद जी को माफी क्यों मांगनी चाहिए। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।