HomeNationalवार्डन ने उतरवाए 35 छात्राओं के कपड़े

वार्डन ने उतरवाए 35 छात्राओं के कपड़े

- Advertisement -

मुजफ्फरनगर के खतौली गांव तिगाई के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के कपड़े उतरवाने का मामला सामने आया है है। इस हरकत का पता चलते ही अभिभावक भी स्कूल पहुंचने लगे। अभिभावकों को देखकर छात्राओं ने कहा कि हमें यहां नहीं पढ़ना है। जिसके बाद नाराज अभिभावकों का वार्डन को गुस्सा झेलना पड़ा और  लगभग 35 छात्राओं को उनके अभिभावक अपने साथ घर लेकर चले गए।

plan-1458901960

दरअसल तिगाई के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अधिकांश गरीब एवं मजदूर परिवारों की बेटियां शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। बीते २९ मार्च को अभिभावकों ने वार्डन द्वारा छात्राओं के कपड़े उतरवाने का विरोध करते हुए हंगामा किया था।

school_1461261384

बताया जा रहा है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राएं पढाई के साथ-साथ यहां रहती भी है। दो दिन पहले विद्यालय की वार्डन ने दीवार पर कुछ खून के धब्बे देखे तो उन्होने छात्राओं से कारण पूछा। जिसके बाद वार्डन ने सभी छात्राओं के कपड़े उतरवाकर चेक किया।

2808d939593d1b9761626eddedb34290

सूत्रों के मुताविक वार्डन ने करीब 30 छात्राओं के कपड़े उतरवाकर उनके गुप्तांगों को चेक किया। वार्डन के इस कार्य से भयभीत बालिकाओं ने अपने अभिभावकों को सूचना दी। जिसके बाद आनन-फानन में पहुंचे गुस्साए अभिभावकों ने वहां जमकर हंगामा किया। साथ ही  छात्राओं का कहना था कि उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। बड़ी मैडम उनको मारती-पीटती भी हैं। छात्राओं का यह भी कहना था कि मैडम को जेल की सजा मिलनी चाहिए।   

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -