मैक्सिकों के टलाक्सकाला में एक ट्रक और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई हैं। साथ ही न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने इस दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों के घायल होने की खबर दी है।
वहीँ इस भीषण दुर्घटना पर का कहना है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने से वह बस से जा टकराई, जिसमें से आठ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोगों ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा हैं कि इस ट्रक में निर्माणाधीन सामग्री रखी हुई थी।