HomeNewsCOVID-19 मरीजों का इलाज कर रहे बगदाद के अस्पताल में लगी आग,...

COVID-19 मरीजों का इलाज कर रहे बगदाद के अस्पताल में लगी आग, 23 की मौत

- Advertisement -

कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कर रहे बगदाद के एक अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से आग लगने के कारण शनिवार देर रात 23 लोगों के मारे जाने की सूचना है.

अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और इब्न अल-खातिब अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला. इस अस्पताल के आईसीयू में Covid-19 के गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा था.

घटनास्थल पर मौजूद डॉ. सबा अल-कुजै ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि कितने लोग मारे गए हैं, अस्पताल में कई जगह जले हुए शव हैं.’’

चिकित्सा और सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार 23 लोगों के मारे जाने के अलावा कम से कम 36 लोग घायल हैं. ईराकी अधिकारियों ने हताहतों की आधिकारिक संख्या जारी नहीं की है.

अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि आग लगने के वक्त अस्पताल में कम से कम 120 मरीज मौजूद थे.

ऐसा बताया जा रहा है कि आग अस्पताल में कम से कम एक ऑक्सीजन सिलेंडर के फटने से लगी. ईराक में Covid-19 के रोज 8,000 से अधिक नए मामले आ रहे हैं. सरकार लोगों से टीका लगवाने का अनुरोध कर रही है, लेकिन देश की स्वास्थ्य व्यवस्था और टीकों पर भरोसा न होने के कारण लोग आगे नहीं आ रहे हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -