HomeNewsWest Bengal : कोरोना वायरस संक्रमण के 17,501 नए मामले आए सामने...

West Bengal : कोरोना वायरस संक्रमण के 17,501 नए मामले आए सामने 98 मरीजों की मौत

- Advertisement -

पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,501 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,80,894 हो गई. वहीं, कोलकाता में एक ही दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 3,990 नए मामले दर्ज किए गए.

स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 15,937 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में अब तक कुल 7,49,296 लोग ठीक हो चुके हैं.

इसके मुताबिक, बंगाल में इसी अवधि में कोविड-19 के 98 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 11,637 तक पहुंच गई. बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में फिलहाल 1,19,961 मरीज उपचाराधीन हैं. बंगाल में पिछले 24 घंटे में 55,287 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक कुल 1,06,00,346 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

आपको बता दें कि, देश में कोरोना संक्रमण से हाहाकर मचा हुआ है. वहीं, इस बीच पश्चिम बंगाल में हाल ही विधानसभा चुनाव हुये हैं. यहां चुनावी रैलियां आयोजित की गई थी. आशंका ये जताई जा रही है कि राज्य में अब चुनाव के बाद संक्रमण तेजी से फैल सकता है. आंकड़ें जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, वह स्थिति चिंताजनक है. 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -