महाराष्ट्र के पुणे स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 18 कर्मचारियों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, यह घटना एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज कंपनी में हुई. जो पुणे से करीब 40 किमी दूर उरावडे इलाके में स्थित है. हालाँकि कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पा लिया गया है जबकि स्तर पर बड़े राहत एवं बचाव कार्य अभी भी चलाया जा रहा है.
पुणे के पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख के मुताबिक, मुलची तालुका में उरवडा गांव में एसवीएस एक्वा कंपनी में भीषण आग लग गई. यह कंपनी पानी को शुद्ध करने के लिए क्लोरीन हाइऑक्साइड टैब बनाती है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे.
दमकल विभाग के अनुसार, सोमवार 37 लोग काम करने के लिए फैक्ट्री में आए थे. इनमें से 20 को बचा लिया गया है.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाम करीब पांच बजे आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची. पौने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
वहीं दूसरी तरफ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए में मृत कर्मचारियों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपए के मुआवज़े एवं घायलों को 50000 रुपए देने की घोषणा की है.