देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के कुल मामले बढ़कर सोमवार को 1.90 लाख से अधिक हो गए हैं. साथ ही देश में अब तक 5394 लोगों की मौत भी हो चुकी है. महाराष्ट्र (Maharashtra) कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के 2361 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 76 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद राज्य में कोविड 19 के कुल मामले बढ़कर 70 हजार के पार हो गए हैं.
महाराष्ट्र (maharashtra covid 19) में अब तक कोरोना वायरस के कुल 70,013 केस सामने आ चुके हैं. साथ ही 2362 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस से हुई है. राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 37,534 है.
Maharashtra’s COVID19 case count rises to 70,013 with
76 deaths & 2361 new cases reported today; total death toll 2362: State Health Department pic.twitter.com/JYKHtPbuoi— ANI (@ANI) June 1, 2020
मुंबई (Mumbai corona case) में स्थिति बेहद खराब है. मुंबई में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या बढ़कर अब 41099 हो गई है. इसके साथ ही शहर में अब तक 1319 लोगों की जान इससे गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में हुईं 76 लोगों की मौत में से 40 की जान सिर्फ मुंबई में ही गई है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण मृत्यु दर 3.37 फीसदी है.