दिल्ली (Delhi) में 25 मार्च से कोविड-19 (COVID-19) को लेकर सख्त लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद 2020 के शुरुआती छह महीनों में यहां वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण करीब 24,000 लोगों की जान गई है. सरकार को जीडीपी (GDP) के 5.8 प्रतिशत नुकसान का सामना करना पड़ा. एक रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया है.
आईक्यूएयर (IQAir) के नए ऑनलाइन उपकरण एयर विजुअल (AirVisual) और ग्रीनपीस दक्षिणपूर्व एशिया (Greenpeace Southeast Asia) के मुताबिक दिल्ली में वर्ष के शुरुआती छह महीनों के दौरान वायु प्रदूषण की वजह से 26,230 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ. जो उसके वार्षिक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 5.8 प्रतिशत के बराबर है.
यह दुनिया के 28 प्रमुख शहरों में जीडीपी के लिहाज से वायु प्रदूषण से होने वाला सबसे ज्यादा नुकसान है. ग्रीनपीस ने एक बयान में कहा, “2020 के शुरुआती छह महीनों में 24,000 लोगों की मौत का संबंध वायु प्रदूषण से है.” बयान के मुताबिक मुंबई में वायु प्रदूषण की वजह से इस अवधि के दौरान 14,000 लोगों की जान गई और 15,750 करोड़ का नुकसान हुआ.