HomeGujaratCoronavirus Outbreak : Gujarat में सामने आए 256 नए मामले, संक्रमितों की...

Coronavirus Outbreak : Gujarat में सामने आए 256 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 3071

- Advertisement -

गुजरात (Gujarat) में शनिवार को कोरोना वायरस  (Coronavirus) के 256 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3000 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग (Health Department)  के अधिकारी के मुताबिक़  राज्य में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़कर 3,071 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की वजह से  6 और लोगों की जान गई है.राज्य में कोविड-19 (Covid-19) से अबतक 133 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 256 नये मामलों में 182 संक्रमित अकेले अहमदाबाद (Ahmedabad) के हैं जबकि सूरत (Surat) में 34 और वडोदरा (Vadodara) में 7 और मरीज मिले हैं. जिसके चलते अहमदाबाद में कोविड- 19 मरीजों की संख्या 2,003 तक पहुंच गई है.

ग़ौरतलब है कि गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 अप्रैल को 617 से दोगुनी बढ़कर 17 अप्रैल तक 1,272 पर पहुंच गई थी लेकिन इसके बाद के छह दिनों में 23 अप्रैल तक यह दर धीमी हो गई और स्वास्थ्य विभाग के आंकलन के मुताबिक इस दौरान 1,352 मामले सामने आए. गुजरात में 24 अप्रैल की शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,815 थी.

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि (Jayanti Ravi )  ने बताया, “ कोविड-19 मरीजों की संख्या 13 अप्रैल के बाद 617 से दोगुनी बढ़कर 17 अप्रैल को 1,272 हो गई थी जो कि काफी तेज वृद्धि थी.” हालांकि आंकड़ों के मुताबिक 17 अप्रैल के बाद से 23 अप्रैल तक छह दिनों में मामलों के दोगुना होने की दर धीमी हुई जब यह मामले 1,272 से बढ़कर 2,624 हुए. इसमें बताया गया कि राज्य में सबसे अधिक मामले 18 अप्रैल को खत्म हो रहे 24 घंटों में सामने आए जब 332 लोग कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाए गए.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -