HomeNewsUttar Pradesh: कोरोना वायरस संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत, 15,747...

Uttar Pradesh: कोरोना वायरस संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत, 15,747 नये मामले

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से और 312 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 15,747 नये मामले सामने आए हैं. अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 312 मरीजों की मौत होने के साथ ही महामारी से राज्य में होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 16,958 हो गई है.

प्रसाद ने बताया कि पिछले 13 दिनों में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1.17 लाख से अधिक की कमी आई है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कोविड-19 से मुक्त होने की दर 86.8 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि 30 अप्रैल को लगभग 3.10 लाख उपचाराधीन मरीज थे और वर्तमान में यह संख्या घटकर 1,93,815 रह गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 15,747 नये मामले आये जबकि इस अवधि में 26,174 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में अब तक संक्रमण से मुक्त होने वाले रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 13,85,855 हो गई है. उन्होंने कहा कि राज्य के फिलहाल संक्रमित लोगों में से 1,57,257 पृथकवास में हैं और घर पर रह कर ही स्‍वास्‍थ्‍य लाभ ले रहे हैं और बाकी लोगों का इलाज सरकारी और निजी अस्पतालों में हो रहा है.

राज्य में चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि कुल 1.44 करोड़ से अधिक खुराक दी गई जिसमें 1.13 करोड़ से अधिक लोगों को पहली खुराक दी गई है. उन्होंने कहा कि राज्य के 18 जिलों में अभी तक 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा था और 17 मई से राज्य के 23 जिलों में टीकाकरण किया जाएगा.

शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 1,464 नये मामले मेरठ में पाये गए जबकि राजधानी लखनऊ में 900, गौतमबुद्धनगर में 718, देवरिया में 630, वाराणसी में 587, गोरखपुर में 567 और गाजियाबाद में 527 नये संक्रमित मिले।इसी अवधि में लखनऊ में 21, कानपुर नगर में 20, बहराइच में 16, मेरठ में 15, चंदौली में 14, झांसी में 13, वाराणसी में 12, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा और हरदोई में 10-10 और मरीजों की मौत हुई है.”

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -