महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमण के 5,134 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,17,121 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस अवधि में 224 कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर इस महामारी में अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9,250 हो गई है.
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, इस अवधि में 3,296 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. अबतक प्रदेश में 1,18,558 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक इस समय महाराष्ट्र में 89,294 संक्रमित उपचाराधीन हैं.
कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) के चलते प्रतिबंधित किए गए इलाकों के बाहर के होटलों को आठ जुलाई से 33 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दे दी गई है. इसका मतलब यह हुआ कि कल से होटल और लॉज फिर से काम करना शुरू कर देंगे लेकिन ये होटल अपने यहां कुल खाली कमरे या बेड में 33 फीसदी को ही विजिटर्स को दे सकेंगे. ये फैसला सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के मद्देनजर लिया गया है.
बता दें कि कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में होटल तभी से बंद हैं जब 24 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लगा था. अब देश में अनलॉक की प्रकिया चल रही है और जुलाई में अनलॉक-2 (Unlock 2.0) चल रहा है तो ऐसे में राज्य सरकार ने अब पर्याप्त एहतियाती दिशा-निर्देश जारी करते हुए होटल और लॉज खोलने की अनुमति दी है.