उत्तर प्रदेश में कोरोना (COVID-19) संक्रमित मरीजों की संख्या 1510 गई है. इस समय कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1,280 है. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘इस समय तक प्रदेश में संक्रिय मामलों की संख्या 1,280 हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1,510 हैं. जबकि 206 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं तो 24 लोगों की मौत हुई है.’ वहीं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राजधानी में कराये गये पत्रकारों के कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट आ गई है. 80 पत्रकारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
61 more #COVID19 cases reported in Uttar Pradesh today, as of 7 pm. Total coronavirus cases in the state now at 1510, including 1280 active cases, 206 discharged, & 24 deaths: State Health Department pic.twitter.com/2O9Mjjugbr
— ANI UP (@ANINewsUP) April 23, 2020
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना की वजह से 24 लोगों की मौत हो चुकी है. अलीगढ़, बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर ,लखनऊ और फिरोजाबाद में अब तक कोरोना से 1-1 मौत, तो मेरठ और कानुपर में 3-3 , मुरादाबाद में 5 और आगरा में 7 मौत हुई हैं.
अमित मोहन प्रसाद ने कहा, ‘ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हमारी पूरी कोशिश है कि हम लोगों को सही समय पर सही चिकित्सा दें ताकि वे उपचारित होकर, स्वस्थ होकर घर लौट सकें.’ उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात या उनके संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 938 है. साथ ही कहा कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सावधान रहना है.
प्रमुख सचिव ने कहा, ‘लोग चेहरे को ढक कर रह रहे हैं, मास्क लगा रहे हैं. हमें इसका भी लाभ मिल रहा है. यही वजह है कि संक्रमण की दर स्थिर हो गई है.’ उन्होंने जांच के बारे में बताया कि कल कुल 3,737 नमूने विभिन्न प्रयोगशालाओं में जांच के लिए भेजे गए. कल प्रयोगशालाओं ने रिकॉर्ड 3,955 नमूनों की जांच की. प्रमुख सचिव ने बताया कि पृथक वार्ड में 1,584 मरीज हैं जबकि 11,826 मरीज पृथकवास में हैं. हमारे पास इस समय 16,869 पृथक बेड हैं जबकि दस हजार आइसोलेशन बेड हैं.
वहीं अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को लोकभवन में लखनऊ के 83 पत्रकारों का कोरोना परीक्षण कराया गया था, जिसमें से आज 80 पत्रकारों की रिपोर्ट आ गई है और सभी निगेटिव है. अभी तीन पत्रकारों की रिपोर्ट आना बाकी है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कहने पर राज्य सरकार ने लखनऊ के पत्रकारों के उनकी इच्छानुसार कोरोना परीक्षण करने के आदेश मंगलवार को दिये थे.