HomeNationalहॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन पर 8 महिलाओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का...

हॉलीवुड अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन पर 8 महिलाओं ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

- Advertisement -

ग्लॉरी, द शॉशेंक रिडेंप्शन, सेवन, मिलियन डॉलर बेबी, स्ट्रीट स्मार्ट और जस्ट गेटिंग स्टार्टेड जैसी फिल्मों के जाने माने अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। मॉर्गन फ्रीमैन पर यौन उत्पीड़न के आरोप की खबर सामने आने के बाद तहलका मच गया है। बताया जा रहा है कि कुल 8 महिलाओं ने आरोप लगाया है कि फ्रीमैन ने ना सिर्फ उन्हें गलत तरीकों से छुआ, बल्कि अश्लील कमेंट भी किए थे।

सीएनएन जर्नलिस्ट मेलास ने आर्टिकल में फ्रीमैन की अश्लील हरकतों के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि, ‘जब मैं 6 महीने की प्रेगनेंट थी, तब फ्रीमैन ने अपने को-स्टार के साथ लोगों से भरे में कमरे में एंट्री की और मुझे ऊपर से नीच के तरफ घूरते हुए कहा कि काश मैं वहां होता’। खबरों के मुताबिक फिल्म ‘गोइंग इन स्टाइल’ में काम कर चुकीं एक प्रोड़क्शन असिस्टेंट ने आरोप लगाते हुए कहा कि फ्रीमैन ना सिर्फ रोजाना उनके फिगर और कपड़ों पर कमेंट करते थे, बल्कि गलत जगहों पर कई बार छूते भी थे। उनका ये भी कहना है कि कई बार तो फ्रीमैन मेरा स्कर्ट भी ऊंचा करने की कोशिश करते थे और वे तब तक नहीं रुकते जब तक कि को-स्टार एलन एर्किन उन्हें नहीं रोकती।

वहीँ  2012 में फ्रीमैन के साथ काम कर चुकी एक और महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि फिल्म के दौरान फ्रीमैन उनके बॉडी पर भद्दे कमेंट्स करते थे। इस महिला का यह भी कहना है कि हमें पता था कि जब वह सामने हो तो हमें रिविलिंग या टाइट फिटिंग वाले कपड़ें नहीं पहनने है, जिससे की उनकी नियत बिगड़े।

जबकि शिकागो की एक महिला पत्रकार टायरा मार्टिन ने भी फ्रीमैन पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई बार फ्रीमैन को उन्हें गलत ढंग से घूरते हुए देखा है। मार्टिन ने कहा, ‘जब मैं कुछ देर बैठकर खड़ी हुई तो मैंने मेरी स्कर्ट को नीचे किया। तब उसने कहा, ओह! इसे नीचे मत करो, इससे मुझे बिल्कुल भी असहज महसूस नहीं होता है।’ सूत्रों के मुताबिक सीएनएन द्वारा जिन 16 महिलाओं का  इंटरव्यू किया गया उनमे से 8 महिलाओं ने फ्रीमैन पर सीधे तौर पर यौन उत्पीड़न और अश्लील कमेंट करने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस तरह के आरोप लगने के बाद फ्रीमैन का कहना है कि अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो वे माफ़ी चाहतें हैं साथ ही उनका ये भी कहना है कि उन्होंने ये सब जानबूझकर नहीं किया था।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -