HomeBiharबिहार (Bihar) में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 83 लोगों की मौत,...

बिहार (Bihar) में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 83 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर जताई संवेदना

- Advertisement -

बिहार (Bihar) में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हो गयी. राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारवालों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है.

बिहार राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग (Bihar state disaster management department) ने यह जानकारी दी है आकाशीय बिजली गिरने से राज्य में 83 लोगों की मौत हो चुकी है, सबसे ज्यादा मौतें राज्य के गोपालगंज (Gopalganj) जिले में हुई हैं. यहां 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतं पर संवेदना प्रकट की है.

आकाशीय बिजली गिरने की घटना में सबसे ज्यादा मौतें गोपालगंज में हुई हैं. यहां 13 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके बाद मधुबनी(Madhubani) में 8, नवादा(Nawada ) में 8, भागलपुर(Bhagalpur) में 6 मौतें हुई हैं. वहीं पूर्वी चंपारण (East Champaran), सीवान (Siwan) और बांका (Banka) में 5-5 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके अलावा खगड़िया (Khagaria ) में 3, पश्चिमी चंपारण (West Champaran)  में 2, समस्तीपुर (Samastipur)में 1, किशनगंज (Kishanganj)में 2, शिवहर (Sheohar) में 1, सारण (Saran) में 1, जहानाबाद (Jehanabad) में 2, सीतामढ़ी (Sitmarhi) में 1, जमुई (Jamui)में 2, , पूर्णिया (Purnea) में 2, सुपौल (Supaul) में 2, औरंगाबाद  (Aurangabad) में 3, बक्सर (Buxar ) में 2, मधेपुरा (Madhepura) में 1 और कैमूर (Kaimur) में 2 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. सीएम ने राज्य के लोगों से अपील की है कि खराब मौसम होने पर आकाशीय बिजली से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. उन्होंने कहा है कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -