मुंबई (Mumbai) में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 852 नए मामले मिले. पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 79 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है. 1 जुलाई के बाद यह एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं. 1 जुलाई को, मुंबई में 978 मामले सामने आए थे और दो मौतें हुईं थी. इस महीने के पहले दो दिनों को छोड़कर, मुंबई में प्रतिदिन 400 से अधिक कोरोनावायरस संक्रमण की सूचना मिली है.
मंगलवार को रिपोर्ट किए गए 476 मामलों की तुलना में पिछले 24 घंटों में मामलों की संख्या लगभग 79 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) बुलेटिन में कहा गया है कि सक्रिय मामलों की संख्या 3,500 से से बढ़कर 3,545 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 9,670 कोरोना टेस्ट हुए.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,847 मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गई. बुधवार को सामने आए नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,64,336 हो गयी और मृतकों का आंकड़ा 1,48,157 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,889 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं.