HomeNationalदेश के 86% वयस्‍कों को कोरोना वैक्‍सीन की कम से कम एक...

देश के 86% वयस्‍कों को कोरोना वैक्‍सीन की कम से कम एक डोज दी गई : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया

- Advertisement -

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि देश में अब तक 86 प्रतिशत वयस्कों को कोरोनावायरस रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है और सरकार जल्द से जल्द 100 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत है.

उन्होंने लोकसभा में एनके प्रेमचंद्रन, राजीव रंजन सिंह, मनीष तिवारी और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी. उन्‍होंने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से जुड़े सवाल पर कहा कि इसको लेकर देश के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं और पूरे तथ्य सामने आने के बाद आगे कदम उठाए जाएंगे. 

टीकाकरण के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द 100 फीसदी टीकाकरण हो जाए. उन्होंने बताया कि भारत में 86 प्रतिशत लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी सांसद अपने क्षेत्रों में टीकाकरण अभियान को गति देने का प्रयास करें.उन्होंने टीकों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘पूरे अध्ययन के बाद ही टीकों को मंजूरी मिलती है लेकिन बिना तथ्य के टीका को लेकर कुछ नहीं कहा जाए क्योंकि इससे लोगों बेवजह फिर झिझक पैदा होगी.”मंडाविया ने कहा कि कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदलता रहता है. इनके जीनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए देश में 36 प्रयोगशालाएं हैं. 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -