बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कौवों की वजह से काफी परेशान हैं। एक ताजा मामले में सीएम सिद्धारमैया एक प्रॉजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए मंगलुरु के नजदीक मंजेश्वर पहुंचे थे। जहाँ कार्यक्रम के दौरान एक कौवे ने उन पर बीट कर दी। इसके बाद वहां मौजूद दसरे नेता ने उनके कपड़ों से बीट साफ किया।
इससे पहले, सिद्धारमैया ने अपनी सरकारी कार छोड़ दी थी, जब उस पर एक कौवा बैठ गया था। दरअसल यह घटना बीते साल की है जब मुख्यमंत्री की कार पर एक कौवा 2 जून को बैठा देखा गया। कौवा करीब एक घंटे तक कार की बोनट पर बैठा रहा और उसे उड़ाने के लिए सीएम के स्टाफ कोशिसे करते रहे। बाद में सीएम के लिए नई टोयोटा फॉर्च्यूनर का ऑर्डर दिया गया, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये थी।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री को कार की बोनट पर कौवा बैठने की घटना से ‘बदकिस्मती’ से जोड़ा गया और कुछ लोगों ने उन्हें गाड़ी बदलने की सलाह दे डाली। कभी अंधविश्वास विरोधी कानून के समर्थक रहे और खुद को नास्तिक बताने वाले सीएम सिद्धारमैया के इस कदम ने सभी को हैरानी हुयी थी ।
जब की इसके पहले कई बार ऐसा देखने को भी मिला था जब मुख्यमंत्री ने अंधविश्वास का खुलेआम माखौल उड़ाया था। घटना उस वक्त की है जब एक बड़े IAS अफसर ने उन्हें बीते साल 4 जुलाई को अमावस्या होने की वजह से राज्य विधानसभा का सत्र न बुलाने की सलाह दी, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें झिड़क दिया था।