भोजपुरी फिल्म अभिनेता-गायक खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है.
अभय सिन्हा एंड इजमाईट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ में खेसारीलाल यादव, सिजलिंग काजल राघवानी, मधु शर्मा और पद्म सिंह मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया.
फिल्म के जारी पोस्टर के एक भाग में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी के साथ और दूसरे भाग में मधु शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक बताता है कि यह रोमांटिक फिल्म होने वाली है, जबकि नाम से पता चलता है कि यह सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है.
फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ के निर्माता अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर अफताब हैं. फिल्म के लेखक और संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं. लंबे समय बाद एक बार फिर से रजनीश मिश्रा किसी फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म ‘दुल्हिन वही जो पिया मन भाये’ की सिनेमेटोग्राफी वासु ने की है. को-प्रोड्यूसर रंजीत सिंह, राम अरोड़ा और मड्ज मूवीज है.