महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक आवासीय इमारत के बिजली के मीटर वाले कक्ष में सोमवार देर रात आग लग गई.
नगर निकाय अधिकारी ने बताया कि घटना में कम से कम 32 मीटर जलकर खाक हो गए. इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि काल्वा इलाके में एक आवासीय इमारत में देर रात करीब पौने दो बजे बिजली के मीटर वाले कक्ष में आग लग गई.
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया.
अधिकारी ने कहा, ‘‘ काई हताहत नहीं हुआ है. कम से कम 32 मीटर जलकर खाक हो गए। आग लगने की वजह से इमारत में बिजली सेवाएं बाधित हुई हैं.’’
उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति कम्पनी के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.