भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 43654 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले कल आए 30 हजार से कम मामलों के मुकाबले करीब 47 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं मृतकों की संख्या में भी वृद्धि हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 640 लोगों की जान चली गई है. इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब देश में बढ़कर 4 लाख 22 हजार 22 हो गई है. वहीं एक्टिव मामले देश में अभी 3 लाख 99 हजार 436 हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 41 हजार 678 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं. ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार 147 पहुंच गई है. वहीं देश में अभी तक कोरोना से कुल 3 करोड़ 14 लाख 84 हजार 605 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 44 करोड़ 61 लाख 56 हजार 659 डोज दी जा चुकी है. पांच राज्यों – गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग में एक करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है. वहीं, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18-44 आयु वर्ग में 10 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है.
केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 22,129 नए मामले सामने आए हैं. ये देश में कुल आए नए मामलों का करीब-करीब 50 प्रतिशत है.
केरल में बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,05,245 हो गई. वहीं, जांच संक्रमण दर (टीपीआर) फिर से 12 फीसदी के पार हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 156 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या भी बढ़कर 16,326 हो गई. राज्य में अभी 1,45,371 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य के पांच जिलों में संक्रमण के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 4,037 मामले मलाप्पुरम से सामने आए हैं. इसके बाद त्रिशूर में 2,623, कोझिकोड से 2,397 और एर्नाकुलम से 2,352 और पलक्कड़ से 2,115 मामले मिले. इसके अलावा कोल्लम से 1,914 और कोट्टायम से 1,136, तिरुवनंतपुरम से 1,100, कन्नूर से 1,072 और अलप्पुझा से 1,064 मामले सामने आए.
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 77 नए मामले आए और संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई. वहीं, संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत है। नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,36,026 हो गई है. इनमें से 14.10 लाख से अधिक मरीज संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. मृतक संख्या 25,046 है.
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में 570 एक्टिव मरीज हैं और उनमें से 154 लोग होम-आइसोलेशन में हैं.
देश में जिन पांच राज्यों से कोरोना के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं, उसमें केरल सबसे ऊपर है. इसके बाद महाराष्ट्र से 6258 नए केस पिछले 24 घंटे में सामने आए. वहीं, तमिलनाडु से 1767 केस और आंध्र प्रदेश से 1540 नए मामले सामने आए. इसके अलावा कर्नाटक से भी 1501 नए केस सामने आए हैं.