केंद्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी के लिए एयर इंडिया के 2 विमान भेजने का फैसला किया है. एयर इंडिया ये दोनों विमान रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के रास्ते भारतीयों को एयरलिफ्ट करेंगे.
खबर आ रही है कि भारतीय निकासी दल रोमानियाई सीमाओं पर पहुंच गए हैं, जहां से महज 12 घंटे ड्राइविंग करके यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचा जा सकता है. ये बचाव दल यूक्रेन में फंसे लोगों को पहले बुखारेस्ट लेकर आएगी फिर उन्हें विमान से स्वदेश रवाना किया जाएगा.
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के परिवारों को आश्वासन देते हुए कहा था कि सरकार भारतीयों को वापस लाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है.
आपको बता दें कि यूक्रेन में उड़ानों पर ब्रेक लगने से बड़ी तादात में भारतीय फँसे हुए हैं. जिनमें यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों की संख्या भी अच्छी ख़ासी है. तो वहीं रूस के हमले के बीच शुक्रवार को कई भारतीय नागरिकों ने कीव स्थित भारतीय दूतावास में शरण ली. हालाँकि दूतावास परिसर के आसपास गोलीबारी की भी खबरें हैं, लेकिन अभी तक किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.