HomeMaharshtraCovid-19 In Maharashtra : महाराष्ट्र में मई में बढ़ा कोरोना का ग्राफ,...

Covid-19 In Maharashtra : महाराष्ट्र में मई में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, अप्रैल में आए कुल मामलों के 50 फीसदी केस 8 मई तक दर्ज

- Advertisement -

महाराष्ट्र राज्य में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पूरे अप्रैल महीने की तुलना में मई महीने के 8 दिनों के भीतर महाराष्ट्र में 41.69 प्रतिशत केस दर्ज किए गए हैं. इसी तरह पिछले महीने दर्ज किए गए आकंड़ों के मुकाबले मई के 8 दिनों में, मुंबई 49.46% मामले दर्ज किए गए हैं.

महाराष्ट्र में रविवार को 224 नए मामले सामने आए

वहीं रविवार को राज्य में 224 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक की मौत भी हुई. इसी के साथ महाराष्ट्र में अब 1,304 एक्टिव कोविड मामले हैं. रविवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले मुंबई में दर्ज किए गये यहां 123 नए केस सामने आए हैं. वहीं पुणे नगर निगम ने 36 मामले दर्ज किए हैं और नवी मुंबई में 21 मामले दर्ज किए गएं. राज्य में कोविड से अमरावती में एक मौत हुई है. इसी के साथ महाराष्ट्र में मृत्यु दर 1.87% हो गई है.

बता दें कि 8 मई तक, महाराष्ट्र ने अप्रैल में दर्ज किए गए 3,708 मामलों के मुकाबले 1,546 कोविड मामले दर्ज किए. वहीं मुंबई में भी मई में अब तक 907 मामले दर्ज किए गए, जबकि पूरे अप्रैल महीने में 1,827 मामले दर्ज किए गए थे. जबकि अप्रैल के पहले आठ दिनों के दौरान, राज्य में 924 मामले दर्ज किए गए थे और मुंबई शहर में 331 मामले दर्ज किए गए थे.

रविवार को महाराष्ट्र में 24 हजार से ज्यादा हुए टेस्ट

रविवार तक 24 घंटों में, पूरे महाराष्ट्र में 24 हजार 349 कोविड टेस्ट किए गए, और सकारात्मकता दर 0.91% रही. राज्य में कुल सकारात्मकता दर 9.81% है. वहीं महाराष्ट्र में रविवार को 196 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ राज्य में रिकवरी रेट 98.11 फीसदी हो गया है.

रविवार तक मुंबई भर में 7,400 टेस्ट किए गए.शहर में दर्ज 123 नए संक्रमणों में से, 119 या 97% स्पर्शोन्मुख थे और चार को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जबकि उनमें से किसी को भी ऑक्सीजन बेड की जरूरत नहीं पड़ी. 25,259 बिस्तरों में से 24 पर मरीज भर्ती है, मुंबई में रविवार को 92 मरीज ठीक हो गए. शहर में अब 815 एक्टिव केस हैं.

Source : ABP News

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -