महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) के 1,782 नए मामले आए हैं और संक्रमण से सात और मरीजों की मौत हुई है. वहीं, पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में कोविड-19 के 28 नए मामले आए हैं और संक्रमण से दो लोगों की मृत्यु हुई है. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,62,519 हो गई और सात मरीजों की मौत होने से महामारी के कारण अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,150 हो गई है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,005 नए मामले आए थे और चार मरीजों की मृत्यु हुई थी.
मुंबई में कोविड-19 के 479 नए मामले आए, लेकिन संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई. अहमदनगर, सतारा और रत्नागिरि जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई है. पुणे नगर निगम और कोल्हापुर जिलों में दो-दो मरीज की जान गई है. राज्य में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है और वर्तमान में 11,889 मरीज इलाजरत हैं. 1,854 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79,02,480 हो गई है.
राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.02 प्रतिशत है. सोमवार शाम से मंगलवार तक 36,182 नमूनों की जांच हुई और अब तक कुल 8,34,90,115 नमूनों की जांच की जा चुकी है.
पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में कोविड-19 के 28 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 42,812 हो गई है. वहीं, संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में अबतक महामारी के कारण जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 476 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी बुलेटिन में जानकारी मिली है. दैनिक संक्रमण दर 12.61 प्रतिशत रही. राज्य में वर्तमान में 417 इलाजरत मरीज हैं. संक्रमण से कुल 41,140 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 779 मरीज अन्य राज्य जा चुके हैं.
सिक्किम में पिछले 24 घंटों के दौरान 222 नमूनों की जांच हुई है और अब तक कुल 3,66,636 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है.