विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( University Grant Commission- UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) को स्थगित कर दिया गया है और अब यह 20 से 30 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.
पहले यह परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की जानी थी. यूजीसी के प्रमुख एम जगदीश कुमार ने बताया, “ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ( National Testing Agency – NTA) ने देश भर के 225 शहरों में स्थित 310 परीक्षा केंद्रों में 33 विषयों के लिए नौ, 11 और 12 जुलाई 2022 को दिसंबर 2021 और जून 2022 के (मिला दिए गए चक्र की) यूजीसी-नेट की परीक्षा (UGC Net Exam) के पहले चरण का आयोजन किया था.”
उन्होंने कहा, “दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 12, 13 और 14 अगस्त 2022 के बीच किया जाना था. अब यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (मिला दिए गए चक्र) की अंतिम चरण की परीक्षा 20 से 30 सितंबर 2022 के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें 64 विषय शामिल हैं.