दिल्ली में बुधवार को 14 वर्षों में पहली बार न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस रहा था। तो वहीं मौसम विभाग के मुताबिक़ दिल्ली एनसीआर में 12 और 13 दिसंबर को तेज ठंड पड़ने, यानी शीतलहर की स्थिति की संभावना बनी हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर माह के शुरुआती दिनों के दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 6 दिसंबर 1987 को 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक इसी तरह की शीत लहर की स्थिति की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सर्दी के मौसम का सबसे कम तापमान है. पिछले साल भी 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. तो वहीं अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान 27 दिसंबर 1930 को दर्ज किया गया था, जब न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.