मुजफ्फरनगर रेल दुर्घटना से पूरा देश सदमे में है जहाँ एक तरफ विपक्षी पार्टियाँ बढ़ रही रेल दुर्घटनाओ के लिए भाजपा सरकार को दोष दे रहीं है वहीँ सोशल मीडिया पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु को आड़े हाथों लिया जा रहा है और उनके खिलाफ जमकर बयानबाजी कि जा रही है। सूत्रों के अनुसार अब तक इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा लोग जख्मी बताएं जा रहें हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना इतनी भयानक थी कि पटरी से उतरे 13 कोच एक-दूसरे पर जा चढ़े, जब कि एक कोच पास के मकान में और दूसरा कोच ट्रैक के किनारे बने तिलक राम इंटर कॉलेज कॉलेज में जा घुसा। वहीँ मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304A का केस दर्ज किया गया है।
दरअसल कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन पुरी से हरिद्वार जा रही थी। इस ट्रेन को रात 9 बजे हरिद्वार पहुंचना था लेकिन पहुंचने से पहले ही शनिवार शाम 5 बजकर 46 मिनट पर ट्रेन में बैठे यात्रियों के साथ ये हादसा हो गया।
खतौली रेल हादसे पर दुख जताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय सभी जरूरी मदद मुहैया कराने में जुटे हैं, उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की मुआवजे की घोषणा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के लिए सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मारे गए लोगों के लिए 5 लाख और रेल मंत्रालय ने 3.5 लाख के मुआवजे की का ऐलान किया है, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।