प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेंगलुरु में होने वाली रैली से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गोवा के साथ चल रहे महादयी नदी जल विवाद के समाधान के लिए ‘समय निकालने’ को कहा है । निवेश और नवोन्मेष में कर्नाटक के नंबर एक होने का दावा करते हुये सिद्धारमैया ने विकास के विशिष्ट मॉडल के जरिए प्रदेश के कई प्रमुख सेक्टरों में अग्रणी होने की बात भी कही। सिद्धारमैया ने बेंगलुरू को स्टार्ट-अप और नवोन्मेष के प्रमुख केंद्र के रूप में भी रेखांकित किया।
सिद्धारमैया ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैं नम्मा कर्नाटक (निवेश, नवोन्मेष और प्रगतिशील नीतियों में नंबर एक राज्य) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं। विकास के एक विशिष्ट मॉडल के जरिए हमनें कई प्रमुख क्षेत्रों में राष्ट्र में सबसे आगे होने की इबारत लिखी है।’ उन्होंने आगे लिखा कि अपने लोगों की तरफ से मैं आपने अनुरोध करता हूं कि कर्नाटक की पीने के पानी की जरूरतों के लिये समय निकालिए और महादयी विवाद के हल में हमारी मदद करें।
.@narendramodi ರವರೆ, I am glad you are making time to visit the country’s start up & innovation hub, Namma Bengaluru today.
On behalf of my people, I urge you to find the time for Karnataka’s drinking water needs & help us resolve the #Mahadayi dispute. #NammaKarnatakaFirst
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) February 4, 2018
मुख्यमंत्री के ट्वीट पर प्रदेश बीजेपी प्रमुख बी एस येदियुरप्पा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि कर्नाटक ने सिद्धारमैया के शासन में भ्रष्टाचार, किसानों की आत्महत्या और कानून-व्यवस्था को बर्बाद करने में पहला स्थान हासिल किया है।