केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् यानी CBSE ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। नतीजे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने 5 मार्च से 4 अप्रैल तक इन परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। हाल में ही सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए थे। जिसमें गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ऑल इंडिया टॉपर रहीं। वहीं दूसरे नंबर पर अनुष्का चंद्रा ने कब्जा जमाया था।
साल 2018 में सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र और छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 10वीं में कुल 16,38,428 और 12वीं की परीक्षा में 11,86,306 छात्र और छात्राओं ने परीक्षा दी थी। साथ ही कुल 8 ट्रांसजेंडर छात्र भी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 6 ट्रांसजेंडर छात्र 10वीं कक्षा के थे। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, इस बार 88.70 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इनमें 88.67 फीसद लड़कियां और 85.32 फीसद लड़के पास हुए हैं।