क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे महँगी चाय कहाँ मिलती है ? ..नहीं ना, तो हम बताते हैं। दरअसल अरुणाचल प्रदेश के डोनीई पोलो चाय बागान में उगाई गयी गोल्डन नीडल्स चाय की कीमत दुनिया में सबसे ज्यादा है। हाल ही में यह चाय गुवाहाटी के एक चाय नीलामी केंद्र पर 40,000 रुपये प्रति किलो ग्राम के भाव पर बेंची गई। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश ने सबसे महंगी चाय बेचनें के मामले में असम को पीछे छोड़ दिया है। हालाँकि इससे पहले असम की एक किस्म की चाय को नीलामी में 39,001 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव मिला था।
बताया जाता है कि गोल्डन नीडल्स किस्म की चाय को पानी में उबालने पर इसका रंग बदलकर चमकदार और सुनहरा हो जाता है। इसका स्वाद मीठा है और खुशबू भी काफी अच्छी है। हालाँकि इस तरह की चाय तैयार करने में बहुत मेहनत लगती है। वहीँ दूसरी तरफ यह भी जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश की गोल्ड नीडल्स चाय को आगे ऑनलाइन प्लेटफार्म एब्सॉल्यूटटी.इन के जरिए भी बेचा जाएगा।