साल 2017 में कश्मीर के उपचुनाव के दौरान एक पत्थरबाज को जीप से बांधने के बाद सुर्ख़ियों में आए मेजर लीतुल गोगोई की मुसीबत बढ़ गई है। सेना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में मेजर गोगोई को श्रीनगर के होटल में एक स्थानीय महिला से मिलने और अपने कार्य स्थल से दूर रहने का दोषी पाया है। जिससे उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है।
मेजर लीतुल गोगोई को बीते 23 मई को उस समय हिरासत में लिया गया था जब वे श्रीनगर के एक होटल में 18 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर घुसने करने का प्रयास कर रहे थे। जिसके बाद सेना ने सीओआई के आदेश दिए थे।
वहीँ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बीते दिनों कहा था कि मेजर गोगोई यदि जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।