जापान बीते 25 सालों के सबसे शक्तिशाली तूफान ‘जेबी’ का सामना कर रहा है। आज दोपहर तक़रीबन 216 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी जापान में चक्रवाती तूफान ‘जेबी’ ने दस्तक दी। जापान के मौसम विभाग ने संभावित भूस्खलन, बाढ़ और तेज हवा चलने के साथ-साथ ओसाका और क्योटो शहरों सहित पश्चिमी जापान में ऊंची लहरें, बिजली गिरने और चक्रवात आने की चेतावनी जारी की है। प्रधानमंत्री शिन्जो आबे ने लोगों से जल्द से जल्द जगह खाली करने की अपील की और अपनी सरकार से निवासियों को बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया है।
‘जेबी’ साल 1993 के बाद से आया सबसे भीषण तूफान बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, इस मौसम में प्रशांत के 21वें चक्रवाती तूफान जेबी को जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) द्वारा बेहद शक्तिशाली बताया है। दोपहर के आसपास शिकोकू द्वीप या की प्रायद्वीप पर इसके प्रचंड रूप से आने की आशंका है।
#typhoon #Jebi update – hiding in a corner, hazardous debris swirling through the streets #Japan #weather #storm pic.twitter.com/Q3AdvpZ93k
— James Reynolds (@EarthUncutTV) September 4, 2018