योगगुरु बाबा रामदेव ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बड़ा बयान देकर सबको चौका दिया है। योगगुरु ने कहा है कि वह देश में ₹35 /प्रति लीटर डीजल और ₹40 / प्रति लीटर पेट्रोल बेच सकते हैं। देश में जहां एक लीटर पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर तक है, वहीं बाबा रामदेव ने महज 35 से 40 रुपये लीटर पेट्रोल-डीजल बेचने का दावा करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से पतंजलि द्वारा इसके विक्रि कराए जाने की मांग की है।
बाबा रामदेव ने कहा है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी टैक्स स्लैब के न्यूनतम दर यानी पांच फीसदी पर शामिल किया जाना चाहिए। रामदेव ने कहा कि अगर सरकार मुझे अनुमति दे और टैक्स में थोड़ी छूट दे तो मैं खुद पेट्रोल-डीजल 35-40 रुपए लीटर बेच सकता हूं। ईंधन को जीएसटी के तहत लाना चाहिए न की 28 फीसदी के तहत। बाबा रामदेव ने इसके विक्रि के लिए मोदी सरकार से इजाजत मांगी है।
योगगुरु ने कहा किसी कीमत पर नहीं करूंगा किसी का प्रचार:-
रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत से लोग मोदी सरकार की नीतियों की खूब तारीफ करते हैं। मगर इनमें बहुत कुछ बदलाव करने की अहम जरुरत है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें बहुत बड़ा मुद्दा हैं। इसमें मोदी को जल्द ही सुधारात्मक काम करना होगा। वरना महंगाई की आग मोदी सरकार को बहुत महंगी पड़ेगी।
योगगुरु बाबा रामदेव के मुताबिक मोदी सरकार को पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने के लिए जरुरी कदम उठाने होंगे। इस दौरान उनसे जब पूछा गया कि क्या 2014 की तरह उन्हें अभी भी मोदी सरकार पर विश्वास है? तो वह इससे बचते नजर आए। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या वो इस बार भी मोदी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इस जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं उनके पक्ष (बीजेपी और पीएम मोदी) में प्रचार नहीं करुंगा। मैंने खुद को राजनीति से वापस आते हुए बाहर रखा है। मैं सभी पार्टियों का हूं और मैं स्वतंत्र हूं,और जो अच्छे हैं उनके साथ हूँ।
(शिवरतन कुमार गुप्ता)