नरेन्द्र मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक मे करतारपुर कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले को गुरु नानक जयंती से ठीक पहले सिख समुदाय के लिए गुरु नानक देव की 550वीं जयंती पर बड़ा तोहफा माना जा रहा है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर पर होने वाले पूरे खर्च को केंद्र सरकार वहन करेगी।
सरकार के फैसले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल ने एक ऐतिहासिक निर्णय में गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण और विकास को मंजूरी दे दी है।
In landmark decision, the Cabinet approves building and development of Kartarpur corridor from Dera Baba Nanak in Gurdaspur district to International Border. Kartarpur corridor project with all modern amenities and facilities to be implemented with Central Government funding.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 22, 2018
A High Level Committee chaired by me will regularly review, monitor and oversee the implementation of activities to celebrate 550th Birth Anniversary of Shri Guru Nanak Devji.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 22, 2018
वहीँ वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि हमने कैबिनेट की मीटिंग में ‘सुल्तानपुर लोधी’ को ‘हेरिटेज टाउन’ बनाने का फैसला किया है। गुरुनानक देवजी के जन्म के साथ सुल्तान पुर लोदी का गहरा संबंध है। इसलिए सरकार सुल्तान पुर लोदी को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करेगी।
इसके साथ ही यहां एक हेरिटेज कॉम्पलेक्स भी बनेगा जिसका नाम ‘पिंड बाबा नानक दा’ होगा। पंजाब में सरकार एक ‘सेंटर फॉर इंटरफेथ स्टडीज’ भी बनाएगी। सूत्रों के मुताबिक गुरु नानक देवजी की जयंती पर देश के सभी राज्यों और भारतीय दूतावासों में कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।