प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रयागराज में कुल 5 घण्टा बिताए। इस दौरान वे संगम तट पर माँ गंगा की विशेष पूजन अर्चन कर माँ गंगा से कुम्भ के आयोजन को सफल बनाने की कामना की। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी एवं अन्य साधु सन्तों से मुलाकात कर विशेष आशीर्वाद प्राप्त किया। मोदी ने संगम तट पर खड़े होकर कुम्भ के विहंगम दृश्य को अपलक निहारते रहे,इस दौरान वे हाथ जोड़ कर माँ गंगा कि स्तुति करते रहे।ऐतिहासिक किला भी गए और अक्षयवट का दर्शन भी किया।प्रयाग की महिमा का गुणगान करते हुए मोदी ने “रामचरित मानस” की चौपाई “को कहि सकइ प्रयाग प्रभाउ,कलुष पुंज कुंजर मृगराउ” का बड़ा ही मार्मिक ब्याख्या की। प्रधानमन्त्री ने झूंसी के अंदावा में कुम्भ और प्रयागराज के विकास की कुल 4048 करोड़ की 366 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास और बम्हरौली में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया।
प्रधानमन्त्री नरेंद्र दामोदर भाई मोदी रायबरेली से दिन में 1.30 बजे हवाइमार्ग से प्रयाग पहुंचे।अरैल में उनका उड़नखटोला उतरा।सत्संग ग्राउण्ड पर मोदी ने 4048 करोड़ की कुल 366 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
कुम्भ आयोजन में मांगा जनसहयोग
कुम्भ और प्रयागराज की महिमा का शाब्दिक उल्लेख करते हुए उन्होंने कुम्भ के आयोजन को सफल बनाने के लिए हम सबका सहयोग मांगा।पीएम श्री मोदी ने कहा की इस आयोजन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है।लेकिन यह काम अकेले सरकार के वश का नहीं है।आप सबकी जनसहयोग और भागीदारी से सफल होगा।
कांग्रेस का वादा कोरा झूठ
रायबरेली के मॉडर्न रेल कोच कारखाने के 900वें कोच व हमसफर रैक को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने पांच राज्यों के चुनाव में किसान का कर्जमाफी करने के कांग्रेस के वादे को झूठ और धोखा करार दिया।मोदी ने कहा की कर्नाटक चुनाव में भी कर्जमाफी का वादा किया था,सरकार बनने के 6 महीने बाद भी किसी किसान का कर्ज माफ़ नहीं हुआ।यह धोखा नहीं तो क्या है….?