बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ( Sonu Sood ) प्रवासी मजदूरों (Migrant Labour) और कामगारों को देशभर से उनके घर भेजने में मदद कर रहे हैं. एक्टर को लोग अपना मसीहा बता रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल (Governor) ने उन्होंने महात्मा की उपाधि भी दे डाली. एक्टर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) से मुलाकात कर प्रवासी मजदूरों की मदद करने के लिए भी कहा. लेकिन इन सब के बीच सोनू सूद की अलोचना होनी भी शुरू हो गई है. शिवसेना के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने उन पर तंज कसा और उनकी मदद पर सवाल उठाए थे.
सोनू सूद ने सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए ही लोगों की मदद करना शुरू किया. ट्विटर पर मिले मैसेज के जरिए सोनू सूद ने लोगों ने की मदद की. लोगों ने उनका आभार भी जताया. लेकिन अब एक हैरानी वाली बात सामने आई है, जिससे सोनू सूद खुद भी आहत हो सकते हैं. दरअसल, सोनू सूद ने जिन लोगों की मदद ट्विटर की जरिए की थी, उस वक्त तो उन लोगों ने आभार व्यक्त कर दिया, लेकिन अब उनके ये ट्वीट डिलीट होते जा रहे हैं.
सोनू सूद ने ट्विटर पर जिन आईडी के ट्वीट के जवाब में मदद की और घर पहुँचने पर जिन आईडी ने थैंक्स ट्वीट किया, उनमें से ज़्यादातर आईडी अपना पोस्ट डिलीट कर चुकी हैं।
ये लोग थे या सिर्फ आईडी थे?
सोनू के इमेज मैनेजर उनके वाल की सफ़ाई करें, उससे पहले सारे स्क्रीन शॉट ले लीजिए। pic.twitter.com/tjLkbsl2rL
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) June 7, 2020
पूर्व पत्रकार और माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिकता विश्वविद्यालय (Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Communication) में प्रोफेसर सर दिलीप मंडल (Dilip Mandal) ने इन ट्वीट को लेकर शक जताया है. उन्होंने कई स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा, ‘सोनू सूद ने ट्विटर पर जिन आईडी के ट्वीट के जवाब में मदद की और घर पहुंचने पर जिन आईडी ने थैंक्स ट्वीट किया, उनमें ज्यादातर आईडी अपना पोस्ट डिलीट कर चुकी हैं. ये लोग थे या सिर्फ आईडी थे? सोनू के इमेज मैनेजर उनके वॉल की सफाई करें, उससे पहले सारे स्क्रीन शॉट ले लीजिए.’
कृपा कर जरूरत मंद ही रिक्वेस्ट डालें । मैंने देखा है कि बहुत से लोग ट्वीट कर डिलीट कर रहें हैं जो उनका ग़लत लक्ष्य साबित करता है । इस से बहुत से ज़रूरत मंद प्रवासियों तक पहुँचने में हमें मुश्किल होगी। विश्वास की इस डोर में बाधा ना डालें 🙏
— sonu sood (@SonuSood) June 7, 2020
ट्वीट डिलीट होने के मामले को देखते हुए सोनू सूद ने अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने लोगों ने अपील की है कि सिर्फ जरूरतमंद लोग ही उनसे संपर्क करें. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘कृपा कर जरूरत मंद ही रिक्वेस्ट डालें. मैंने देखा है कि बहुत से लोग ट्वीट कर डिलीट कर रहें हैं जो उनका ग़लत लक्ष्य साबित करता है. इस से बहुत से ज़रूरत मंद प्रवासियों तक पहुँचने में हमें मुश्किल होगी. विश्वास की इस डोर में बाधा ना डालें.’
Source : ABP News