महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट के एलान के कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इसके बाद दुनियाभर से कई दिग्गजों ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद इसे एक युग का अंत बताया है.
तो वहीं धोनी के रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की करते हुए लिखा भारतीय क्रिकेट में आपका योगदान अतुलनीय है
Your contribution to Indian cricket has been immense, @msdhoni. Winning the 2011 World Cup together has been the best moment of my life. Wishing you and your family all the very best for your 2nd innings. pic.twitter.com/5lRYyPFXcp
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2020
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ विरेंद्र सहवाग ने लिखा कि न कोई है न कोई था और एमएस जैसा न कोई होगा.
To have a player like him,Mission Impossible. Na Koi Hai,Na Koi Tha, Na Koi Hoga MS ke jaisa. Players will come & go but there won’t be a calmer man like him. Dhoni with his connect with people having aspirations was like a family member to many cricket lovers. Om Finishaya Namah pic.twitter.com/glemkBUwWT
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2020
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं भी दुनिया भर में लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की शुभकामनाओं में शरीक हूं. भारतीय क्रिकेट में अद्वितीय योगदान के लिए मैं महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद देता हूं. उनके शांत स्वभाव ने भारत के पक्ष में कई गर्म मोड़ दिए हैं. उनकी कप्तानी में भारत को क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में दो बार विश्व चैंपियंस का खिताब हासिल हुआ.धोनी ने क्रिकेट की अपनी अनूठी शैली के जरिए लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया. मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को मजबूत करने की दिशा में अपना योगदान देते रहेंगे. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। दुनिया विश्व कप में हेलीकॉप्टर शॉट्स को मिस करेगी.
.@msdhoni has mesmerized millions through his unique style of cricket. I hope he will continue to contribute towards strengthening Indian cricket in the times to come. Best wishes for his future endeavours.
World cricket will miss the helicopter shots, Mahi!
— Amit Shah (@AmitShah) August 15, 2020
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बहुत बढ़िया… अच्छा खेले मिस्टर धोनी! आपने अपने प्रदर्शन और नेतृत्व के दम पर विश्व क्रिकेट के शिखर पर भारत का नाम रोशन किया. हर भारतीय को आप पर गर्व है. आपकी अगली पारी के लिए मेरी शुभकामनाएं.
Well Played! @msdhoni
You took India’s name to the pinnacle of world cricket with your performance and leadership. Every Indian is proud of you.My best wishes on your next innings.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 15, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भविष्य के लिए अपनी शुभकमानाएं दी है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि विश्व में एकमात्र ऐसा कैप्टन जिसने भारत को क्रिकेट के हर प्रारूप में नंबर-1 बनाया. हम भारतवासियों को गर्व के अनगिनत मौके देने के लिए शुक्रिया कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी. क्रिकेट के मैदान पर आपकी सफलता युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगी.
विश्व में एकमात्र ऐसा कैप्टन जिसने भारत को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में नम्बर-1 बनाया। हम भारतवासियों को गर्व के अनगिनत मौके देने के लिए शुक्रिया कैप्टन @msdhoni। क्रिकेट के मैदान पर आपकी सफलता युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 15, 2020