रेलवे ने 80 नई ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग 10 सितंबर 2020 से शुरू कर दी है. इन नई ट्रेनों में शताब्दी, हमसफर और एसी सुपरफास्ट समेत कई पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है. अगर आप यात्रा की योजना बना रहे हैं और अभी तक टिकट नहीं ले पाए हैं तो इन नई 80 पैसेंजर ट्रेनों में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.
आप रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर या IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले ही बुक किया जा सकता है. यानी अगर आप कल ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो उसके लिए आप आज टिकट बुक कर सकते हैं. हालांकि, कुछ चुनिंदा गाड़ियों में तत्काल ई-टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले ट्रेन चार्ट के तैयार होने तक बुक किया जा सकता है.
तत्काल टिकट बुक करने का समय- तत्काल बुकिंग ट्रेन के प्रस्थान करने से एक दिन पहले, सुबह 10 बजे से बुक कर सकते हैं. इसमें एसी क्लास के लिए 10 बजे बुकिंग शुरू होती है और नॉन एसी क्लास के लिए 11:00 बजे शुरू होती है.
- यात्रा से एक दिन पहले सुबह 10:00 बजे – एसी क्लास की बुकिंग (एग्जीक्यूटिव क्लास, एसी-2, एसी-3, एसी चेयर कार)
- यात्रा से एक दिन पहले सुबह 11:00 बजे- नॉन-एसी क्लास की बुकिंग (स्लीपर क्लास, सेकंड सीटिंग )