नई दिल्ली: साल 2017 में मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को 5जी नेटवर्क की सौगात मिल सकती है। देश और दुनिय की मोबाइल और इंटरनेट कंपनियां इसका टेस्ट कर रही हैं और जल्द ही यह भारत में भी किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक नये साल में सरकार देश में 5जी नेटवर्क शुरू करने की तैयारी कर रही है और जल्द ही ट्राई 5जी नेटवर्क के लिए सम्बंधित दस्तावेज जारी करेगा।
5जी तकनीक के जरिए यूजर भारी डाटा फाइल के साथ ही हाई क्वालिटी डिजिटल मूवीज बिना किसी लिमिटेशन के कुछ सेकेंड में ही डाउनलोड कर सकेंगे। 5जी ग्राहक बड़ी सर्विसेज जैसे 3डी फिल्में, गेम्स, अल्ट्रा एचडी कंटेंट और रिमोट मेडिकल सर्विसेज का आनंद ले सकेंगे।अगर सरकार 5जी की ओर कदम बढ़ाती है तो उसे 700 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम की नीलामी करनी होगी। 5जी नेटवर्क के लिए 700 मेगाहर्ट्ज के स्पेक्ट्रम की जरुरत होती है।
जिस 5जी नेटवर्क की बात अभी भारत और दुनिया के कुछ देशों में शुरू हुई है, फिनलैंड उस पर साल 2015 से ही काम कर रहा है. फिनलैंड की दो संस्थाएं यूनिवर्सिटी ऑफ औलू और वीटीटी टेक्नीकल रिसर्च सेंटर मिलकर इस प्रोजेक्ट का परीक्षण कर रही हैं।
5जी लाने की रेस में दुनिया के तमाम देश शामिल हैं। खबरों की मानें तो साउथ कोरिया और जापान 2018 में होने वाले ओलंपिक्स से पहले ही 5जी नेटवर्क ला सकते हैं। इरोपियन कमिशन, साउथ कोरिया, चीन और जापान ये सभी देश 5जी पर रिसर्च कर रहे हैं. दूसरी ओर अमेरिका ने भी 5जी नेटवर्क लाने की पूरी तैयारी कर ली है।