बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Sunil Arora) ने बताया कि 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर शाम छह बजे तक 53.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
मिली जानकारी के मुताबिक़ बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम छह बजे तक 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें बांका 59.57 प्रतिशत वोटिंग के साथ टॉप पर रहा. इसके अलावा भागलपुर में 54.20 प्रतिशत, लखीसराय में 55 .44, शेखपुरा में 55.96, पटना में 52.51, मुंगेर में 47.36, भोजपुर में 48.29, बक्सर में 54.7, कैमूर में 56.20, नवादा में 52.34, रोहतास में 49.59, अरवल में 53.85, जहानाबाद में 53.93, औरंगाबाद में 52.85, गया में 57.5 और जमुई 57.41 फीसदी मतदान हुआ है.
आपको बता दे कि जेडीयू ने 71 सीटों में से 35, भाजपा ने 29 राजद ने 42 और 20 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. तो वहीं राजग में शामिल जेडीयू से नाता तोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने 71 सीटों में से 41 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया उनमें राष्ट्रमंडल खेल में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक विजेता श्रेयसी सिंह भी शामिल हैं. उनका मुकाबला आरजेडी के विजय प्रकाश यादव से है. इसके अलावा राज्य मंत्रिमंडल में शामिल प्रेम कुमार (गया टाउन), विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय), राम नारायण मंडल (बांका), कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा (जहानाबाद), जय कुमार सिंह (दिनारा) और संतोष कुमार निराला (राजपुर) इमामगंज सीट पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का भाग्य भी ईवीएम में क़ैद हो गया.जीतन राम मांझी का मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से है.