नई दिल्ली : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की तरफ से पेट्रोल और डीजल के दामों में 42 पैसे और 1.03 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। साल 2017 के पंद्रह दिन के भीतर दूसरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमते बढ़ाई गई हैं।बढ़ी हुयी तेल की कीमतें आधी रात से लागू हो जाएगी।
इससे पहले 01 जनवरी 2017 को भी पेट्रोल 1.29 रुपए और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर महंगा किया गया था।
सूत्रों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में हुई वृद्धि के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढाई गई हैं।बढ़ी हुई कीमतों के बाद से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 71.02 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 73.55 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 77.33 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 70.49 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।
जब कि डीजल दिल्ली में 58.85 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 64.64 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 61.09 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में 60.50 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिलेगा।