HomePhoto Galleryअदा शर्मा ने 'बम डिगी-डिगी' पर नानी के साथ किया डांस, Video हुआ Viral

अदा शर्मा ने ‘बम डिगी-डिगी’ पर नानी के साथ किया डांस, Video हुआ Viral

- Advertisement -

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) अक्सर चर्चा में रहती हैं. कोरोना  वायरस  ( Coronavirus)  के प्रकोप के चलते एक्ट्रेस बाकि के स्टार्स की तरह अपने घर पर हैं तो ऐसे में अदा अपने वीडियोज (Adah Sharma Viral Video) के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें अदा के साथ उनकी नानी भी नजर आ रही हैं.

वायरल वीडियो में के एक में अदा अपनी नानी के साथ डांस करती दिख रही हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में अदा शर्मा नानी के साथ रैंपवॉक कर रही हैं. हालांकि, यह अदा का पुराना वीडियो है, जो उन्होंने लॉकडाउन के बीच इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अदा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ऐसे लोगों को टैग करिए, जिनसे मिलने के लिए आप लॉकडाउन के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेरी लिस्ट में सबसे पहला नाम मेरी नानी का है. लॉकडाउन खत्म होते ही मैं सबसे पहले उनसे मिलूंगी.’




बता दें किर अदा शर्मा ने (Adah Sharma) साल 2008 में आई हॉरर फिल्म ‘1920’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अदा की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और दर्शकों को यह खूब पसंद आई थी. इसके बाद अदा शर्मा ‘हंसी तो फंसी’, ‘हम हैं राही कार के’, ‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. ‘हंसी तो फंसी’ में अदा शर्मा सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड और परिणीति चोपड़ा की बहन के रोल में दिखाई दी थीं.




- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -