HomeNewsसीएम योगी ने भूमि पूजन से पहले अयोध्या में लिया तैयारियों का...

सीएम योगी ने भूमि पूजन से पहले अयोध्या में लिया तैयारियों का जायजा, बोले- 500 सालों बाद यह एतिहासिक क्षण आया है

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या का दौरा कर वहां पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. अयोध्या में भूमि पूजन से पहले ने मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 सालों बाद यह एतिहासिक क्षण आया है.

इसके अलावा उन्होंने सभी से अपील करते हुये कहा कि इस एतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिये चार और पांच अगस्त को अपने घर में मिट्टी के दीये जलाएं. यही नहीं उन्होंने कहा साधू-संत मंदिरों को सजाएं, दीपोत्सव के आयोजन के साथ अखंड रामायण का पाठ करें. उन्होंने कहा कि उन लोगों को जरूर याद करें जिन्होंने राम मंदिर के लिये स्वयं का बलिदान कर दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर के साथ हनुमानगढ़ी का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त का दिन हमारे लिए काफी गौरवशाली व एतिहासिक है. इसके महत्व को समझते हुए, यहां अयोध्या में कार्यों का निरिक्षण करने के लिए मैं स्वयं आया हूं. अयोध्या के साथ-साथ देश और दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा जब प्रधानमंत्री मोदी जी अयोध्या में लगभग 500 वर्षों की इस परीक्षा के परिणाम के साथ भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों से आयोजन स्थल पर तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. मुख्यमंत्री को रविवार को अयोध्या जाना था लेकिन उप्र की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरूण के निधन के कारण उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया था.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -