अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences -AIIMS) ने खून जांच और एक्स-रे सहित 300 रुपये तक के मेडिकल जांच को बृहस्पतिवार से नि:शुक्ल करने की घोषणा की है.
अधिकारियों ने बताया कि इन मेडिकल जांच को नि:शुल्क करने के बाद हुए राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए एम्स के प्राइवेट वार्ड में कमरों की दरें बढ़ा दी गई हैं.
एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डी. के. शर्मा के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार, ‘‘अधोहस्ताक्षरी को यह अधिसूचित करने का निर्देश दिया जाता है कि एम्स के अध्यक्ष ने एम्स के अस्पतालों और सभी केन्द्रों में 300 रुपये तक के सभी मेडिकल जांच को तत्काल प्रभाव से नि:शुक्ल करने को मंजूरी दे दी है.’’
एक अन्य आदेश के अनुसार, एम्स के प्राइवेट वार्ड में स्थित ए-क्लास या डिलक्स कमरों के शुल्क को 3,000 रुपये से बढ़ाकर 6,000 रुपये कर दिया गया है और बी-क्लास या सामान्य कमरों के शुल्क को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दिया गया है.
आदेश के अनुसार, भोजन के लिए लगने वाले शुल्क को 200 रुपये प्रतिदिन से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है.