बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी अपने यार-दोस्तों के साथ धूमधाम से दिवाली का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरें देखने को मिली है जिसमें ये सभी दिवाली पार्टी में एक दूसरे के साथ एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा साझा की गई एक तस्वीर सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है. इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ के साथ नजर आए. फोटो को देखने के बाद फैंस ने कहा कि सलमान खान की दोनों ही एक्स एक फ्रेम में दिख रही हैं.