यूपी विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने वाले अखिलेश यादव ने फिर से ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है। अखिलेश ने ट्वीट करके कहा, ‘जब रिमोट के चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से वोट भी। टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा।’
दरअसल उत्तर प्रदेश एटीएस ने लखनऊ के सात पेट्रोल पंपों पर छापा मारा था। छापे के बाद एटीएस ने जांच में पाया कि पेट्रोलपंप कर्मी मशीन में एक चिप लगाकर पेट्रोल की चोरी कर रहे थे। इस चिप को रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा था और ग्राहकों को अच्छी खासी चपत लगाई जा रही थी। एटीएस की टीम ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
यूपी विधानसभा चुनाव २०१७ में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सबसे पहले ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।
मायावती के बाद अखिलेश यादव ने भी उनके सुर में सुर मिलाए। इसके बाद पूरे विपक्ष ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए और देश भर में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की थी । हालांकि चुनाव आयोग ने विपक्ष की इस मांग को ठुकरा दिया है।