मशहूर एड फिल्म मेकर एलिक पदमसी का निधन हो गया है। एलिक पदमसी ने 90 वर्ष की उम्र में मुंबई में आंखिरी सांस ली। एलिक को फादर ऑफ मॉडर्न इंडियन एडवरटाइजिंग के रूप में भी जाना जाता है। साल 1982 की ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘गांधी’ में उन्होंने मोहम्मद जिन्ना का किरदार निभाया था। एलिक थियेटर की दुनिया का जाना पहचाना चेहरा थे। महज 7 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार थियेटर किया था। एलिक पदमसी ने ‘हमारा बजाज’, ‘कामसूत्र’, ‘लिरिल’ समेत कई कामयाब और प्रभावी विज्ञापन भी बनाए थे।
‘एविटा’, ‘तुगलक’, ‘जीसस क्राइस्ट सुपरस्टार’, ‘डेथ ऑफ अ सेल्समैन’, अ स्ट्रीटकार नेम्ड डिजायर और ‘ब्रोकन इमेजेज’ जैसे नाटकों का निर्माण करने वाले एलिक पदमसी ने अंग्रेजी भाषा में तक़रीबन 70 से ज्यादा नाटकों का निर्माण किया था।